हज यात्रियों का पहला जत्था आज मक्का-मदीना के लिए रवाना
लखनऊ
हाथों में तिरंगा झंडा, लबों पर अल्लाह हुम्मा लब्बैक की सदाओं के साथ आजमीने हज का पहला जत्था मदीने के लिए आज रवाना हो गया। वक्फ व हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा व राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने हज यात्रियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पहले दिन 2 फ्लाइट से 600 हज यात्री रवाना हुए। इस मौके पर इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना मुश्ताक, मौलाना सुफियान निजामी और हज कमेटी के सचिव विनीत श्रीवास्तव मौजूद थे।
आंखों में काबे के दीदार की हसरत लबों पर दुआ लिए आजमीने हज मदीने के लिए रवाना होना शुरू हो गए। हज मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि आप लोग हज के दौरान अल्लाह से मुल्क की तरक्क़ी और अमन की दुआ कीजियेगा। सरकार ने हज यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने का संकल्प किया है। बुजुर्ग हज यात्रियों के लिए लो फ्लोर बस, रुकने के लिए एसी हाल की व्यवस्था की गई है। आने वाले सालों में हज यात्रियों के लिए और भी बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि आप अल्लाह के घर जा रहे है। इसलिए जितनी हो सके अपने माता पिता, दोस्त, रिश्तेदार, और देश के लिए दुआ कीजियेगा।

bhavtarini.com@gmail.com 
