'हमारा बजाज' और 'लिरिल गर्ल' के जनक एलेक का निधन, पीएम ने जताया शोक

'हमारा बजाज' और 'लिरिल गर्ल' के जनक एलेक का निधन, पीएम ने जताया शोक

मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और विज्ञापन की दुनिया पर राज करने वाले एलेक पद्मसी का शनिवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया। एलेक ने 1982 में आई 'गांधी' फिल्म में जिन्ना के रोल के जरिए अंग्रेजी ऑडियंस के बीच भी अपनी पहचान बनाई थी। उनके निधन पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत थिएटर और ऐक्टिंग की दुनिया के दिग्गज लोगों ने शोक जताया है। 

विज्ञापन की दुनिया में 'लिरिल गर्ल' और 'हमारा बजाज' जैसे टैगलाइन एलेक ने ही तैयार किए थे। एलेक ने ही कामसूत्र कॉन्डम के विज्ञापन की भी टैगलाइन बनाई थी जिसपर काफी विवाद हुआ था। सर्फ के ऐड में 'ललिता जी' का किरदार और चेरी ब्लॉसम पॉलिश के ऐड में 'चार्ली' उनकी क्रिएटिविटी का ही शानदार नमूना है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोशल मीडिया पर एलेक के निधन पर शोक जताया।