हर महीने औसतन 10GB डेटा का इस्तेमाल कर रहे भारतीय यूजर्स, डेटा ट्रैफिक 109% बढ़ा

हर महीने औसतन 10GB डेटा का इस्तेमाल कर रहे भारतीय यूजर्स, डेटा ट्रैफिक 109% बढ़ा

देश में 4G का इस्तेमाल बढ़ने से बीते साल यानी 2018 में डेटा ट्रैफिक में 109 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एक लेटेस्ट स्टडी में यह जानकारी सामने आई है। नोकिया के वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडिया ट्रैफिक (एमबिट) इंडेक्स में भारत में मोबाइल ब्रॉडबैंड परफॉर्मेंस पर स्टडी की गई है।

इसमें कहा गया है कि 2018 में औसत डेटा इस्तेमाल 69 प्रतिशत बढ़कर 10GB प्रति माह पर पहुंच गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि 4G की ग्रोथ 3G डेटा ट्रैफिक की कीमत पर हुई है। बीते साल 3G डेटा ट्रैफिक में मामूली गिरावट आई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 के अंत तक 4G ग्राहकों की संख्या 3G यूजर्स की तुलना में पांच गुना से अधिक थी। इसमें कहा गया है कि डेटा ट्रैफिक में गिरावट और सस्ते में 4G डिवाइस की उपलब्धता की वजह से 4G उपभोक्ताओं की संख्या में 137 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

इसके अलावा बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं 3G से 4G की ओर शिफ्ट हुए। इससे भी देश में 4G डेटा ट्रैफिक में बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट के अनुसार, ‘देश में बड़ी संख्या में लोग पहली बार मोबाइल पर ब्रॉडबैंड का अनुभव ले रहे हैं। साथ ही वे देश में ब्रॉडबैंड के व्यापक अवसरों को लेकर भी जागरूक हो रहे हैं।’

रिपोर्ट में बताया गया है कि छोटे शहरों और कस्बों में बीते साल 4G डेटा ट्रैफिक में अधिक बढ़ोतरी हुई। इसकी वजह विडियो स्ट्रीमिंग और मीडिया ऐप का इस्तेमाल बढ़ना है।