हार्दिक पंड्या जैसी ओछी बातों से वे फिक्सिंग माफिया का निशाना बन सकते हैं : बीसीसीआई कोषाध्यक्ष

नयी दिल्ली
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी का मानना है कि हार्दिक पंड्या की ओछी बातों से वह मैच फिंिक्सग माफिया का निशाना बन सकते हैं जो ‘मोहपाश’ में फंसाने के लिये भी जाने जाते हैं। पंड्या और उनके साथी केएल राहुल को चैट शो ‘काफी विद करण’ में महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणियों के लिये निलंबन झेलना पड़ सकता है। चौधरी ने सीओए सदस्य डायना एडुल्जी को भेजे गये ईमेल में लिखा है कि इस तरह की टिप्पणियों का व्यापक असर पड़ सकता है। विश्व भर में मैच फिंिक्सग में शामिल संगठित माफिया ऐसे खिलाड़यिों को निशाना बना सकता है। उन्होंने कहा कि आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी पहली चेतावनी खिलाड़यिों को ‘मोहपाश’ जैसी स्थिति से बचने के लिये देते हैं और कार्यक्रम में की गयी टिप्पणियों से लगता है कि ये खिलाड़ी इसमें फंस सकते हैं।