हिंदू भक्त ने काबा में चढ़ाया पंचामृत? जानें वायरल वीडियो का सच

नई दिल्ली
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मक्का के पवित्र काबा पर बोतल से कोई लिक्विड फेंक रहा है. सोशल मीडिया पर तमाम हिंदुत्ववादी दावा कर रहे हैं कि लिक्विड फेंकने वाले के पूर्वज हिंदू थे, इसी वजह से उसने काबा को मक्केश्वर महादेव मंदिर मानकर वहां पंचामृत से अभिषेक कर दिया, तो कितना दम है इनके दावे में, आपको बताते हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि हज के लिए आया एक शख्स काबा के पास पहुंचने के बाद अचानक एक बोतल से कोई लिक्विड फेंकता है. इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि काबा पर ईरानी मूल के यूवक ने पंचामृत डाल दिया.

कहा जा रहा है कि काबा के फेरे लगाते वक्त शख्स ने पंचामृत चढ़ा दिया. युवक ने पंचामृत से मक्केश्वर महादेव का अभिषेक कर दिया. युवक ने पारसी भाषा में कह रहा है कि दीवार के अंदर शिवलिंग है. ईरानी युवक कह रहा है कि उसके पूर्वज हिंदू थे. तो क्या वाकई इस शख्स ने पवित्र काबा पर दूध या पंचामृत फेंका था. आजतक ने इस वीडियो की पड़ताल की. फेसबुक पर डाले इस वीडियो के कमेंट में लोगों ने साफ किया कि बोतल में दूध या पंचामृत नहीं बल्कि पेट्रोल है. कमेंट अपील की गई है कि हिंदू भाई गलतफहमी पैदा ना करें. हमारी पड़ताल में पता चला कि इस वीडियो को 28 जून को लाइफ इन सऊदी अरबिया नाम की वेबसाइट ने इसको लेकर खबर छापी थी, जिसमें साफ-साफ लिखा था कि पवित्र काबा पर पेट्रोल फेंकते आदमी पकड़ा गया.

जो कुछ अनजानी सी भाषा में बोल रहा था. वेबसाइट ने साफ-साफ लिखा है कि काबा पर पेट्रोल फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और ईशनिंदा वाली इस हरकत के लिए उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसी के साथ वायरल टेस्ट में काबा के कथित मक्केश्वर महादेव के पंचामृत अभिषेक का दावा करने वाला ये वीडियो फेल हो गया.