हीरा बेचने आए 4 आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर
कोतवाली पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 8 लाख रुपए का हीरा बरामद किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि ओडिसा निवासी गोविंद नायक, नरेंद्र ठाकुर कुम्हारपारा, रमेश हुमने भानपुरी बालेगा व संदीप साहू कुम्हारपारा जो कि ओडिसा के तुरिया माईन्स से लेकर हीरा को बेचने के फिराक में फूड कोर्ट के पास आए थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम भेजकर आरोपियों को पकड़ा जिनके पास से 289 कैरेड जब्त हुआ, जिसकी कीमत आठ लाख के लगभग बताई जा रही है।