हैरोइन समेत 1 गिरफ्तार

फरीदकोट 
पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान गांव भगतूआना की हद पर एक कथित आरोपी गुरबिन्दर सिंह उर्फ गिन्दर वासी गांव सेवेवाला से हैरोइन बरामद करके गिरफ्तार कर लिया। सहायक थानेदार कुलवीर चंद ने बताया कि जब उसके नेतृत्व निचली पुलिस पार्टी गश्त करती हुई चौराहा गांव भगतूआना में पहुंची तो एक व्यक्ति, जिसकी पहचान बाद में उक्त आरोपी अनुसार हुई हाथ में लिफाफा लिए आता दिखाई दिया। 

जब यह आरोपी पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर पीछे लौटने लगा तो इसको शक के आधार पर रोककर जब लिफाफे  की तलाशी ली गई तो इसमें से 55 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इस आरोपी की गिरफ्तारी उपरांत मुकदमा दर्ज करके पुलिस की तरफ से आगे वाली कार्यवाही जारी है।