हॉन्ग कॉन्ग में प्रदर्शनों के कारण 100 से अधिक उड़ानें रद्द

हॉन्ग कॉन्ग में प्रदर्शनों के कारण 100 से अधिक उड़ानें रद्द

हॉन्ग कॉन्ग
लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन के दौरान हॉन्ग कॉन्ग में सोमवार सुबह 100 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इससे यात्रियों को परेशानी होने की आशंका भी जाहिर की है। हवाई अड्डे पर उड़ानों के प्रस्थान के संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कम से कम 105 उड़ानें रद्द की गईं।

हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने उड़ानें रद्द किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि यात्री इस पर बात ध्यान दें कि उनका विमान रवाना होगा की नहीं। हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा, ‘हवाई अड्डे के अधिकारी यात्रियों को एयरलाइंस से अपनी विमान संबंधी ताजा जानकारी हासिल करने का सुझाव देते हैं और अपनी सीट और विमान के उड़ान भरने के समय की पुष्टि होने पर ही हवाई अड्डे आएं।’

बता दें कि इस सेमी ऑटोनोमस टेरिटरी में लोकतंत्र को चाहने वाले लोग पिछले दो महीने से बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी आंसू गैस के साथ रबर की गोलियों का इस्तेमाल करती है।