ड्राई स्किन के लिए बेस्ट है दही का फेस मास्क, ऐसे बनाएं

रूखी त्वचा सिर्फ सर्दियों ही नहीं गर्मियों की भी समस्या है। गर्मी में सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि आप सर्दियों की तरह ऑइली विंटर क्रीम भी नहीं लगा सकते और मॉइश्चराइज कितना भी लगाएं ये ठीक से ड्राइनेस दूर नहीं कर पाते। यहां कुछ घरेलू उपाय हैं जो आपकी इस समस्या में मदद कर सकते हैं।
दूध
दूध स्किन पर काफी अच्छा असर दिखाता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इस पर दूध लगा सकते हैं। एक कपड़ा लेकर इसे दूध में डुबाएं और स्किन पर लगा लें। इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से धो लें। एक दिन छोड़कर ऐसा करें आपको स्किन पर ग्लो नजर आएगा।
ऑलिव ऑइल
ऑलिव ऑइल हल्का और स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें कई ऐसे गुण होते हैं जिनसे आपकी त्वचा स्मूद बनती है। नहाने से आधे घंटे पहले अपनी त्वचा पर ऑलिव ऑइल लगा लें। नहाने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइर भी लगाएं। कुछ दिनों तक ऐसा करें स्किन पर असर दिखेगा।
नहाने के बाद लगाएं मॉइश्चराइजर
जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए। स्किन हल्की गीली हो तब मॉइश्चराइजर लगाएं तो बेहतर होगा।
खूब पानी पिएं
गर्मियों में पानी की कमी से भी स्किन ड्राई हो सकती है इसलिए पानी पीती रहें। वहीं एसी भी आपकी त्वचा से नमी खींचते हैं, इसलिए साथ में मॉइश्चराइजर हमेशा रखें।