इंतजार हो गया लंबा, अब अयोध्या में जल्द हो राम मंदिर का निर्माणः BJP सांसद
लखनऊ
भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में राम मंदिर के विषय को उठाने वाले उत्तर प्रदेश से सांसद हरिनारायण राजभर ने इस बात पर जोर दिया कि देश के करोड़ों लोगों की भावना को देखते हुए अयोध्या में राम मंदिर बनना ही चाहिए क्योंकि इंतजार काफी लम्बा हो गया है। राजभर ने संसद भवन परिसर में कहा कि हमने संसदीय पार्टी की बैठक में राम मंदिर के विषय को उठाया था। गृह मंत्री ने धैर्य रखने की बात कही है। यह सरकार की बात है।
सांसद ने कहा कि देश की भावना है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए। अयोध्या में जन्मस्थान पर राम मंदिर तो पहले से ही है, विषय वहां पर भव्य मंदिर बनाने का है। यह मंदिर स्थापित करने का मुद्दा नहीं है। ऐसे में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए सरकार या अदालत के पास जाने की जरूरत नहीं है। राजभर ने कहा कि उनका निजी विचार है कि जनता अयोध्या में भव्य मंदिर का स्वयं निर्माण कर सकती है।
उन्होंने जोर दिया कि जहां तक मंदिर निर्माण की बात है, तो मुस्लिम समाज भी चाहता है कि अयोध्या में मंदिर बने। राजभर ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का विषय है। इस मामले में लोगों का इंतजार काफी लम्बा हो गया है। राम मंदिर के संबंध में कांग्रेस के आरोपों पर राजभर ने कहा कि कांग्रेस कभी भी अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने देना चाहती है। पिछले छह दशकों से इस मामले को अटकाने का काम कांग्रेस ने किया।