इंदौर में 12 मई को होने वाला पीएम मोदी का रोड शो रद्द, सिर्फ सभा होगी
इंदौर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर सीट पर भाजपा के लिए इस बार कब्जा बचाना बड़ी चुनौती है| क्यूंकि इस बार वर्तमान सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन चुनावी मैदान में नहीं है| भाजपा ने कई दिनों की कवायद के बाद शंकर लालवानी को प्रत्याशी बनाया है| अब इस सीट पर जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोर्चा संभालेंगे| मोदी 12 मई को इंदौर के दशहरा मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे| इधर, रोड शो को लेकर एसपीजी ने साफ इनकार कर दिया है। भाजपा इंदौर में पीएम मोदी का भव्य रोड शो कराना चाहती थी| लेकिन एसपीजी के साफ इनकार करने के बाद पीएम मोदी का रोड शो रद्द कर दिया गया है, अब सिर्फ सभा होगी|
एसपीजी के अधिकारियों ने गुरुवार को दशहरा मैदान स्थित सभास्थल का दौरा किया और भाजपा नेताओं से चर्चा की। हालांकि भाजपा नेता रोड शो के लिए अड़े हुए थे, लेकिन रोड शो निरस्त कर दिया गया है। अब सिर्फ मोदी की सभा होगा। भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने इसकी पुष्टि की है। बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक पीएम का रोड शो होना था। लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंदौर दौरे को लेकर पुलिस ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दौरे को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के मुताबिक, वीआईपी के आगमन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2000 पुलिस अफसर-कर्मचारियों की मांग की गई है। क्राइम ब्रांच को भी निगरानी के निर्देश दिए हैं।
भाजपा की नजर प्रधानमंत्री के दौरे के जरिए मालवा-निमाड़ की आठों लोकसभा सीट पर वोटरों को साधने की है। इन आठ सीटों में से रतलाम को छोड़कर अन्य सात सीटों पर भाजपा का ही कब्जा है, लेकिन हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को तगड़ी टक्कर दी थी। इस बार लोकसभा चुनाव के जो समीकरण बने हैं उसमें कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला हो सकता है।