कटेंगे कई टिकट, तैयार हो रहा बीजेपी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड

कटेंगे कई टिकट, तैयार हो रहा बीजेपी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड

 
लखनऊ 

इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कई सांसदों का टिकट कट सकता है। इसके लिए पार्टी ने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करना शुरू कर दिया है। पार्टी के अलावा संघ और सरकार के स्तर पर भी फीडबैक लिया जा रहा है। इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही सांसदों का टिकट तय होगा। 
 
कई सांसदों से नाखुश हैं पदाधिकारी 
बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव में टिकटों का फैसला करने के लिए बाहरी एजेंसी से प्रत्याशियों का फीडबैक लिया था। इस बार पहले से ही ज्यादातर सांसद बीजेपी के हैं और सरकार भी है। ऐसे में उनके कामकाज को लेकर समय-समय पर फीडबैक मिलता भी रहता है। पिछले महीने 18 मंडलों में हुईं संचालन समितियों की बैठकों में पार्टी पदाधिकारियों की ओर से सांसदों को लेकर अच्छा फीडबैक नहीं आया था। सभी ने सांसदों के कामकाज को लेकर काफी शिकायतें की थीं। 

बड़े नेताओं को दी गई जिम्मेदारी 
पिछले महीने ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भी सांसदों के कामकाज अगले लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण पर चर्चा हुई थी। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह ने पार्टी के कुछ बड़े नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों को रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का जिम्मा सौंपा है। फिलहाल जिला संचालन समितियों की बैठकें भी हो रही हैं। इन बैठकों में भी पार्टी के बड़े पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। इनमें लोकसभा चुनाव को लेकर चलने वाले अभियानों की तैयारी के साथ ही सांसदों के कामकाज का फीडबैक भी लिया जा रहा है। 

सरकारी खुफिया तंत्र भी सक्रिय 
उधर संघ भी अपने स्तर से सांसदों के कामकाज की समीक्षा कर रहा है। संघ के पदाधिकारी जिलों में जाकर आम स्वयंसेवकों से फीडबैक ले रहे हैं। तीसरे स्तर पर सरकार भी अपने मंत्रियों के साथ ही सांसदों के कामकाज की समीक्षा कर रही है। वहीं सरकार भी खुफिया तंत्र के जरिए फीडबैक ले रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि तीनों स्तर पर आए फीडबैक के आधार पर हर सांसद का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। इससे किसी सांसद का टिकट काटने के लिए पार्टी के पास एक आधार होगा। साथ ही सही प्रत्याशी के चयन में भी मदद मिलेगी।