कोरोना हुआ तो पुलिस जवानों का हर हाल में होगा सीटी स्कैन

कोरोना हुआ तो पुलिस जवानों का हर हाल में होगा सीटी स्कैन

भोपाल
पुलिसकर्मियों और अफसरों को यदि अब कोरोना संक्रमण हुआ तो उन्हें अब हर हाल में सीटी स्कैन करवाना होगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने  सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षकों के साथ ही बटालियन के कमाडेंट और रेल पुलिस अधीक्षकों को भी यह आदेश दिए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने पाया कि पुलिसकर्मियों और अफसरों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी उनका चेस्ट सीटी स्केन नहीं करवाया जा रहा है। जिसके चलते समय रहते कोविड 19 का कितना संक्रमण फैला है इसका अंदाजा नहीं लग पाता। इसके पुलिसकर्मियों और अफसरों ने गंभीर परिणाम भी भुगते हैं। दो पुलिसकर्मियों का चेस्ट सीटी स्केन नहीं हुआ जिसके चलते उनकी मौत हो गई।  ऐसी परिस्थिति न बने इसके लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं कि चेस्ट सीटी स्केन जरुर करवाएं। ताकि समय रहते कोरोना संक्रमण कितना है इसका आंकलन हो सके।