जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के लिए कार्य-विभाजन और दायित्वों की दी जानकारी 

धमतरी
विधानसभा आम निर्वाचन-2018 के तहत 20 नवम्बर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के उपरांत मतों की गणना आगामी 11 दिसम्बर को की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने आज सुबह 11.00 बजे बैठक लेकर मतगणना के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दायित्वों तथा कार्य-विभाजन की जानकारी दी। साथ ही मतगणना के लिए संलग्न अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी व सतर्कता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि मतगणना में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परिसर में प्रवेश के लिए प्राधिकार एवं पहचान पत्र जारी किए जाएंगे तथा जिन अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं, सिर्फ वही मौके पर उपस्थित रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पड़े वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल विधानसभावार लगाए जाएंगे। इसके अलावा वीवीपैट के एक-एक और डाक मतपत्र के दो-दो टेबल रहेंगे। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों की मौजूदगी में मतों की गणना के दौरान ई.व्ही.एम. की कंट्रोल युनिट में दर्ज मत और व्हीव्हीपैट की पर्चियों की संख्या का मिलान किया जाएगा। 

यहां पर नोडल अधिकारी, माईक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक, गणना सहायक और गणन अभिकर्ता मौजूद रहेंगे। मतों की गणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी तथा गणना के प्रारम्भ होने के 30 मिनट बाद ई.व्ही.एम. में पड़े मतों की गणना की जाएगी। बैठक में बताया गया कि स्थानीय लाइवलीहुड कॉलेज में स्थापित मतगणना स्थल में मोबाइल एवं अन्य यंत्रों के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना के प्रत्येक चक्र के पूर्ण होने पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा परिसर में स्थापित मीडिया सेंटर में जानकारी दी जाएगी। मीडिया सेंटर में भी प्रवेश प्राधिकार पत्र धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

इसके अलावा बैठक में पेयजल एवं जलपान की व्यवस्था, निर्बाध विद्युत व्यवस्था, पानी टैंकर, चिकित्सा व्यवस्था, एल.ई.डी. तथा बैठक व्यवस्था के अलावा ई.व्ही.एम. व व्हीव्हीपैट मशीन लाने, ले जाने की व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाए जाने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एवं रिटर्निंग अधिकारी कुरूद श्री रितेश कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.पी. चंदेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील शर्मा सहित तीनों अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी व नोडल अधिकारी उपस्थित थे।