डेब्यू शो में मां की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण है : योगिता

नई दिल्ली
अभिनेत्री योगिता बिहानी (23) का कहना है कि अपने पहले टीवी शो में एक मां की भूमिका निभाना चुनौैतीपूर्ण है।
‘दिल ही तो है’ का प्रीमियर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर पिछले साल जून में हुआ था। इसके कुछ महीने बाद, चैनल ने अपने कदम पीछे हटा लिए। यह अब दूसरे सीजन के साथ लौट आया है, इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर।
शो के किरदारों में बदलाव किया गया है और नए सीजन में योगिता के किरदार पलक की दो बेटियां हैं।
योगिता ने कहा, ‘‘इसे हमेशा से एक सीमित सीरीज बनाया जाना था। हमने चैनल पर पहला सीजन समाप्त कर दिया है और अब हम इसका दूसरा सीजन लेकर आए हैं। मुझे पता था कि इसकी कहानी यही होगी।’’
यह पूछे जाने पर कि एक कम उम्र की मां की भूमिका निभाना कैसा अनुभव है, उन्होंने कहा, ‘‘बतौर कलाकार, आपको अलग-अलग किरदार निभाने होते हैं - मां, बेटी, बहन, यहां तक कि शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति का किरदार, यही वजह है कि 23 साल की योगिता बिहानी का मां की भूमिका निभाना अलग चुनौती था क्योंकि मुझे नहीं पता कि बच्चे कैसे व्यवहार करते हैं। मैं अपने भतीजे को देखती हूं और मुझे बच्चे पसंद हैं लेकिन मां होना अलग बात है।’’
शो की शूटिंग खत्म हो चुकी है और वह किसी और परियोजना से जुडऩे की जल्दबाजी में नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ समय के लिए ब्रेक चाहती हूं।’’