पत्थलगड़ी के समर्थन में प्रशासन का विरोध, निकालेंगे शव यात्रा
कोरबा
छत्तीसगढ़ में पत्थलगड़ी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जशपुर में पत्थलगड़ी के बाद अब कोरबा और बलरामपुर में भी इसके समर्थन में लोग सामने आ गए हैं. बलरामपुर के एक गांव में भी पत्थलगड़ी का मामला सामने आया है. इसके अलावा कोरबा में आदिवासी समाज की शंभू सेना पत्थलगड़ी के समर्थन में प्रशासन का विरोध कर रही है.
पत्थलगड़ी के मामले सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरबा में विश्व आदिवासी शक्ति पीठ की युवा इकाई शंभू सेना ने जशपुर में पत्थलगड़ी के तोड़े जाने का विरोध शुरू कर दिया है. शंभू सेना ने सोमवार को शव यात्रा निकालने का ऐलान किया था.
शंभू सेना का ऐलान था कि संविधान विरोधी लोगों का शव यात्रा निकालेंगे. विरोध प्रदर्शन को लेकर शंभू सेना ने सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम से अनुमति नहीं ली थी. इसको लेकर सुबह से ही बुधवारी स्थित विश्व आदिवासी शक्ति पीठ को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
एएसपी कीर्तन राठौर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है. कानून व्यवस्था ना बिड़ड़े इसको लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है. सुबह से शक्ति पीठ में इक्कट्ठा हो रहे शंभू सेना के कुछ सदस्यों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.