पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम 2019: प्रयागराज के राहुल और लखनऊ की स्मृति अव्वल

लखनऊ।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर घोषित कर दिया। प्रवेश परीक्षा में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रयाराज के राहुल कुशवाहा ने 378 अंकों के साथ टॉप किया। जबकि, बालिका वर्ग में लखनऊ की स्मृति ओझा और बरेली की पल्लवी जौहरी ने 327 अंकों के साथ बाजी मारी। प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों में से 82.5 फीसदी बालक वर्ग से एवं 17.5 फीसदी बालिका वर्ग से अभ्यर्थी काउंसलिंग में सम्मिलित होंगे।
बता दें कि 26 मई को दो पालियों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें 3,39,174 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें से 83 फीसदी 3,60,787 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्तमान में कुल 883 संस्थान में कुल दो लाख से ज्यादा सीटें मौजूद हैं। परिषद सचिव एसके वैश्य के मुताबिक परीक्षा परिणाम परिषद की अधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.org पर अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर देख सकते हैं। कुल परिणाम में 59533 छात्राएं एवं 279641 छात्र पास हुए। जबकि 21613 अभ्यर्थी फेल रहे। निगेटिव मार्किंग के चलते अभ्यर्थियों को निगेटिव 60 नंबर तक मिले हैं। परिणाम के मद्देनजर कुल 58 पाठ्यक्रमों में चयनिक अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।
ये बने मेधावी
ग्रुप-ए (डिप्लोमा इंजीनियरिंग)
बालक वर्ग
राहुल कुशवाहा (प्रयागराज)
सचिन कुमार बिंद (प्रयागराज)
प्रदीप पटेल (प्रयागराज)
रामाकांत यादव (प्रयागराज)
बालिका वर्ग
स्मृति ओझा (लखनऊ)
पल्लवी जौहरी (बरेली)
साक्षी पांडेय (वाराणसी)
नेहा देवी (बांदा)
अराधना त्रिपाठी (बस्ती)
27 से करें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2019 में आवेदकों को यूपी के कुल 883 राजकीय, अनुदानित और निजी संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी 27 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग का हिस्सा बनने के लिए 250 रुपये फीस जमा करनी होगी। इसके बाद अभ्यर्थी अपनी च्वाइस भर सकेंगे। 29 जून से एक जुलाई के बीच में अभ्यर्थियों को च्वाइस लॉक कराने का मौका होगा। दो जुलाई से काउंसलिंग ऑनलाइन अभ्यर्थियों को सीट एलॉटमेंट शुरू कर देगा।