फडणवीस का ऐलान, 'पंढरपुर यात्रा में नहीं लूंगा हिस्सा'

मुंबई 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि वह इस साल वारी (एक धार्मिक यात्रा) में हिस्सा नहीं लेंगे। गौरतलब है कि वारी महाराष्ट्र की एक परंपरा है, जिसमें श्रद्धालु पंढरपुर की यात्रा पर जाते हैं। बता दें कि कुछ संगठनों द्वारा कार्यक्रम में बाधा डालने की धमकी के चलते देवेंद्र फडणवीस ने यह फैसला लिया है कि वह इस बार यात्रा में हिस्सा नहीं लेंगे। 

पंढरपुर में एकादशी को पूजन की परंपरा 
भगवान विट्ठल और रुक्मणी को समर्पित सोलापुर जिले के पंढरपुर मंदिर में पुराने समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री हर साल यहां आषाढ़ी एकादशी के मौके पर पूजा करने पहुंचते हैं। इस साल यह एकादशी 23 जुलाई को है। कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि मुख्यमंत्री फडणवीस सोमवार को होने वाली इस पूजा में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि यहां आरक्षण के संबंध में मराठा समुदाय का प्रदर्शन होने वाला है। 

मराठा समुदाय के नेताओं ने धमकी दी है कि सरकारी नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण सहित उनकी अन्य मांग स्वीकार नहीं की जाती है तो वे इस धार्मिक कार्यक्रम में बाधा डालेंगे। 

इस बीच मराठा आरक्षण के बारे में सीएम फडणवीस ने कहा, 'मराठा आरक्षण पर फैसला हाई कोर्ट द्वारा ही लिया जाएगा। हम मराठा युवाओं के भविष्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।' मराठा संगठनों ने आषाढ़ एकादशी पर आयोजित होनेवाली पूजा में सीएम फडणवीस के हिस्सा लेने का विरोध किया था।