फेक कॉल पर विवाहिता से दोस्ती, फिर ब्लैकमेल कर दिया इस वारदात को अंजाम, गिरफ्तार
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में फर्जी कॉल कर विवाहिता से दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि युवक को मस्तूरी पुलिस ने रायपुर के चंपारण से गिरफ्तार किया है. मामले में थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे ने बताया कि फिलहाल आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, रायपुर जिले में अभनपुर क्षेत्र के चंपारण में रहने वाले 20 वर्षीय युवक गोविंद साहू ने मस्तूरी की रहने वाली एक विवाहिता को फेक कॉल कर उससे दोस्ती की थी. इस दौरान विवाहिता की बातचीत रिकॉर्ड कर युवक उसके परिवार वालों को रिकॉर्डिंग भेजने की बात कह उसे ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद युवक ने विवाहिता को डरा-धमकाकर इस कृत्य को अंजाम दिया. इस दौरान युवक ने इसका भी वीडियो बना लिया और फिर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित और धमकी देना शुरू कर दिया.
अंत में इससे तंग आकर विवाहिता ने पति को सारी आपबीती बता दी. इसके बाद पति-पत्नी दोनों ने बीते 29 नवंबर को मस्तूरी थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. इस दौरान मस्तूरी पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. इसी क्रम में आरोपी की पतासाजी की गई और जानकारी मिलते ही युवक को रायपुर के चंपारण से धर दबोच लिया गया. पुलिस ने आरोपी गोविंद को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया.