फ्लाई ऐश ब्रिक्स फैक्ट्री में करंट लगने से 3 की मौत

फ्लाई ऐश ब्रिक्स फैक्ट्री में करंट लगने से 3 की मौत

रायगढ़
भूपदेवपुर थानातंर्गत भालूनारा स्थित मे.आरव फ्लाईएश ब्रिक्स फैक्ट्री में एक हादसा हो गया जिसमें 3 मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद से फैक्ट्री व गांव में काफी तनाव है,पुलिस तत्काल पहुंची।

जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त एलईडी लाइट्स के लिए लोहे की खंबे को बदलने का काम चल रहा था। संतुलन बिगड़ा और ऊपर से गुजर रहे 11 केव्ही बिजली के हाईवोल्टेज तार से टकरा गया जिससे खंबे में करंट प्रवाहित हो गया और तीनो मजदूर मारे गए। मृतक मजदूरों के नाम है जोगीराम मांझी,सुजीत कुमार ध्रुवे और राजा राठौर।