बढ़ सकती हैं मायावती की मुश्किलें, CBI करेगी यूपी के चीनी मिल घोटाले की जांच

लखनऊ 
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 21 सरकारी शुगर मिल को बेचे जाने के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई को सौंप दी है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर इन शुगर मिल्स को बाजार दर से कम कीमत पर बेचने का आरोप है.

सीबीआई को जांच सौंपे जाने के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. राज्य सरकार का आरोप है कि एक जाली फर्म थी, जिसने इन सभी मिलों को खरीदा.

योगी सरकार ने सीबीआई से 2010-11 के बीच 21 शुगर मिल बेचे जाने की प्रक्रिया की जांच करने को कहा है. सीबीआई को राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना मिल गई है, लेकिन मामले में एफआईआर अभी दर्ज की जानी है.

आरोपों में कहा गया है कि मायावती सरकार ने 21 मिलों को, जिनमें से 10 चल रही थी, बाजार भाव से बेहद कम दर पर बेच दिया था. यूपी सरकार ने सीबीआई को इस मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी भी दी हैं.