बारावफात का मेला देखकर आ रहे युवकों के साथ हुआ हादसा, 2 की मौत व एक घायल
अमेठी
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बारावफात का मेला देखकर आ रहे युवकों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सवारी उतार रहे टेम्पो से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां एक और युवक ने दम तोड़ दिया।
मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर लोनहट का है। यहां के निवासी सलमान, गुद्दड़ और शाकिर गुरुवार देर शाम बारावफात का मेला देखकर एक ही बाइक से घर जा रहे थे। रायबरेली-फैजाबाद रोड पर कटेहटी मोड़ के पास बाइक सवारी उतार रहे टेम्पो से टकरा गई, जिसमें सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुद्दड़ व शाकिर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया। जहां से डाक्टरों ने दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
शुक्रवार सुबह गुद्दड़ की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं शाकिर की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।