मंदसौर गोलीकांड बरसी: स्मृति सभा का आयोजन, नाथ ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

मंदसौर गोलीकांड बरसी: स्मृति सभा का आयोजन, नाथ ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

भोपाल 
मंदसौर गोलीकांड की दूसरी बरसी पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है इस किसान आंदोलन के दौरान हुये गोलीकांड के दोषियों को सजा दिलाई जायेगी। पीड़ितों को न्याय दिलवाने, बेगुनाह किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमें वापस लिये जायेंगे।

वहीं मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोली चालन में शहीद हुये छह किसानों की याद में गुरूवार को जिले के ग्राम टकरावद में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। सभा का आयोजन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में किया गया।