माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस गो की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस गो की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, जानें कीमत

माइक्रोसॉफ्ट की सर्फेस सीरीज़ के किफायती और टू-इन वन डिवाइस सर्फेस गो के लिए भारत में प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए हैं। फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस गो के लिए प्री-बुकिंग की जा सकती है। सर्फेस गो 10 इंच स्क्रीन वाला विंडोज़ 10 टैबलेट है जिसे इसी साल जुलाई में अमेरिका में लॉन्च किया गया था। पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस टैबलेट के एक एलटीई वेरियंट को भी लॉन्च किया गया था, लेकिन भारत में सिर्फ वाई-फाई वेरियंट ही उपलब्ध कराया गया है।

कीमत
सर्फेस गो के 4 जीबी रैमव 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट भारत में 49,999 रुपये में उपलब्ध होगा। दोनों वेरियंट्स के लिए फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और ई-कॉमर्स कंपनी 28 दिसंबर तक डिलिवरी देने का वादा कर रही है। हालांकि, अभी माइक्रोसॉफ्ट ने टैबलेट उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर 27 दिसंबर को माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस गो की 'रिलीज़ डेट' के तौर पर लिस्ट किया गया है।

सर्फेस गो Type कलर्ड कीबोर्ड 8,699 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि दूसरे कलर्ड कीबोर्ड 11,799 रुपये में मिलेगा। लॉन्च ऑफर के तहत, फ्लिपकार्ट प्रीपेड ट्रांजेक्शन पर 2,00 रुपये छूट जबकि सर्फेक गो टाइप कवर पर 4,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा 799 रुपये की कीमत वाला हंगामा प्ले का सालाना सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिल रहा है। इसके साथ ही एसीटी फाइबरनेट, काया सर्विसेज़ और थॉमिस कुक की तरफ से भी अतिरिक्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

स्पेसिफिकेशन्स
सर्फेस गो में 10 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1800x1200 पिक्सल है। इसमें सातवीं जेनरेशन का इंटेल पेंटियम गोल्ड प्रोसेसर 4415Y है। इसमें 4 जीबी रैम/8 जीबी रैम व 64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें 5 मेगापिक्सल एचडी कैमरा और रियर ऑटोफोकस 8 मेगापिक्सल एचडी कैमरा है, जो ड्यूल माइक्रोफोन से लैस है।

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस गो में चार्जिंग और डॉकिंग के लिए सर्फेस कनेक्ट पोर्ट है। इसके अलावा डेटा, विडियो और चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी 3.1, हेडफोन जैक और स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड रीडर दिया गया है। डिवाइस का वज़न 522 ग्राम है। कंपनी का कहना है कि इस टैबलेट से 9 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलेगी। टैबलेट डिफॉल्ट तौर पर विंडोज़ 10 एस के साथ आता है और इसे विंडोज़ 10 प्रो पर अपग्रेड किया जा सकता है।