मिनर्वा ने लाजोंग से 2-2 से ड्रा खेला

शिलांग
गत चैम्पियन मिनर्वा पंजाब और शिलांग लाजोंग एफसी ने शुक्रवार को यहां आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट के रोमांचक मैच में 2-2 से ड्रा खेला। मिनर्वा की टीम एक समय मैच में 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन उसने वापसी करते हुए मैच ड्रा कराया। मैच के 24वें मिनट में बुआम ने गोल कर शिलांग का खाता खोला तो वही 44वें मिनट में एलेन नोंगब्री के गोल से टीम ने बढ़त को दोगुना कर लिया। मध्यांतर से ठीक पहले 45 मिनट विलियम ओपोकु के गोल से मिनर्वा ने वापसी की। मैच के 75वें मिनट में फिलिप न्जोकु के गोल ने स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया जो आखिर तक बरकरार रहा।