लड़कों को वर्जिनिटी लूज करने से पहले इतना पता होना चाहिए
पहली बार सेक्स को लेकर लड़को में जितना एक्साइटमेंट होता है उतना ही डर भी। क्योंकि उन्हें इस बारे में आधी-अधूरी जानकारी होती है। इस जानकारी के अभाव में कई बार पहला अनुभव कड़वा भी रहता है और कभी-कभी उनकी पार्टनर असहज भी हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि इस तरह के बुरे अनुभव से बचने के लिए कुछ बातें जान लेनी चाहिए...
व्यवहार पर रखें संयम
अपनी पार्टनर से मिलते ही शुरू मत हो जाइए। आपकी एक गलत हरकत से स्थिति खराब हो सकती है और उसका मूड भी बिगड़ सकता है। इसलिए अपने व्यवहार पर संयम रखते हुए उससे सहजता से मिलें।
आत्मविश्वास बनाए रखें
आप अधिक दुबले हैं, मोटे हैं, हाइट कम है, कलर डार्क है, जैसी किसी भी स्थिति को खुद पर हावी न होने दें। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको खुद से प्यार है और आपकी पार्टनर आपको पहले से जानते हुए इसके लिए तैयार है तो चीजें अच्छी ही होनेवाली हैं। कमियां हम सभी में होती हैं, जरूरत कमियों को नहीं अपनी खूबियों को पहचानने की है।
इस तरह करें शुरुआत
सेक्स की शुरुआत इंटिमसी से होती है। अंतरंगता बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप उससे उसकी पसंद के बारे में बात करने से शुरुआत करें। यदि आप उसे पहले से और बहुत अच्छी तरह जानते हैं तो किसी ऐसे टॉपिक पर बात करें, जिसमें उसकी रुचि हो।
थोड़ी स्टडी है जरूरी
वर्जिनिटी खोने से पहले जरूरी है कि सेक्स से जुड़ी कुछ सामग्री के साथ ही महिलाओं के साथ व्यवहार करने के तरीके भी समझ लेने चाहिए। आगे बढ़ते समय इस बात का ध्यान रखें कि शुरुआत करते समय गलत जगह पर टच न करें।