व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए खेल आवश्यक, सांसद छाया वर्मा
रायपुर
शासकीय जे आर दानी स्कूल में आज राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक श्री विकास उपाध्याय और श्रीमती अनिता शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा एवं पूर्व सांसद श्रीमती करुणा शुक्ला उपस्थित थी। सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने कहा कि व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए खेल आवश्यक है।
प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खिलाडि़यों में अनुशासन, धैर्य, एकता और स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है। युवा शक्ति को खेलों से जीवन में लक्ष्य निर्धारण करने की प्रेरणा भी मिलती है।
रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडि़यों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिये प्रेरित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा ने कहा कि शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गौरव की बात है। खेल जीवन का अंग है और मनोरंजन का साधन भी है।पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है।जीवन मे लक्ष्य का निर्धारण करे और उसी के अनुरूप कार्य करे। पूर्व सांसद श्रीमती शुक्ला ने 64 वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल खिलाडि़यो को सम्बोधित किया कि जीवन मे कभी निराश न हो,लक्ष्य जब तक न मिले तब तक लगन से कार्य करे हार-जीत खेल में लगा रहता है। खेल में अपनी उत्कृष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करे।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसंबर तक रायपुर में आयोजित होगा। इसमें ड्राप रो बाल खेल में 19 वर्ष आयु वर्ग की बालक- बालिका,जीत कुनेडो, टेबल साकर तथा थ्रो-बॉल में 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका हिस्सा लेंगे। इस प्रतिस्पर्धा में 18 राज्यो के लगभग 747 छात्र-छात्राये भाग लेंगे। आयोजित होने वाले टेबल साकर प्रतियोगिता जे.आर.दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होगा। इसी तरह थ्रोबॉल एवं जीत कुनेडो बजरंग दास दूधाधारी कन्या महाविद्यालय (डिग्री गर्ल्स कॉलेज) एवं डॉप रो बॉल की प्रतियोगिताएं पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित होंगी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।