शमी ने स्टार्क को किया आउट, भारत जीत से 2 विकेट दूर

शमी ने स्टार्क को किया आउट, भारत जीत से 2 विकेट दूर

एडिलेड

India vs Australia 1st Test, Day 5 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है. कंगारू गेंदबाजों ने टीम इंडिया को पहली पारी में 250 रनों पर समेट दिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया.


भारत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त मिल गई. भारत की दूसरी पारी 307 रन पर सिमट गई. इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 323 रनों का टारगेट मिला है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट गंवा कर 248 रन बना लिए हैं. पैट कमिंस (26 रन) और नाथन लियोन (11 रन) क्रीज पर हैं. भारत जीत से 2 विकेट दूर है.

भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए हैं. जबकि ईशांत शर्मा को एक सफलता मिली है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी की शुरुआत मुश्किल साबित हुई पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए ईशांत शर्मा ने दूसरी ही गेंद पर एरॉन फिंच को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जिसके बाद फिंच ने DRS लिया और रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद नो बॉल है. इस तरह फिंच को जीवनदान मिल गया.