शानदार डिज़ाइन वाला यह फोन है फायदे का सौदा?
Nokia 8.1 एचएमडी ग्लोबल का भारत में लेटेस्ट स्मार्टफोन है। नोकिया 8.1 कंपनी के नोकिया X7 का ही ग्लोबल वेरियंट है। नोकिया लगातार देश में ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है और कंपनी के इन स्मार्टफोन्स के नाम भी खासे असमंजस वाले रहे हैं। पिछले साल कंपनी ने नोकिया 8 और नोकिया 8 सिरोको फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। लेकिन नोकिया 8.1 फ्लैगशिप हैंडसेट नहीं है और इसे मिड-रेंज में लॉन्च किया गया है। नोकिया 8.1 उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो फ्लैगशिप लेवल फोन चाहते हैं लेकिन उनका बजट कम है।
नोकिया 8.1 स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए बाजार में पहले से आसुस ज़ेनफोन 5ज़ेड, पोको एफ1 और गैलेक्सी ए7 (2018) जैसे स्मार्टफोन्स मौज़ूद हैं। ये सभी स्मार्टफोन्स 30,000 रुपये से कम वाली कैटिगरी में आते हैं। क्या नोकिया का नया हैंडसेट नोकिया 8.1 इन स्मार्टफोन्स के बीच अपनी जगह बना पाएगा? हमने कुछ दिनों तक नोकिया 8.1 को इस्तेमाल किया और देखा कि फोन कैसा परफॉर्म करता है। आइये जानते हैं इसकी खूबियों व कमियों के बारे में।
स्पेसिफिकेशन्स
नोकिया 8.1 स्मार्टफोन नए स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आता है। इस प्रोसेसर के प्रीमियम होने का दावा है लेकिन यह फ्लैगशिप प्रोसेसर नहीं है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मल्टीपल हाई-रेजॉलूशन कैमरा, एलईडी मॉडम जैसे फीचर्स सपॉर्ट करता है। फोन में 6.18 इंच 1080x2246 (पिक्सल) स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन 18.7:9 है।