सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में जल्द आएगा नया ट्विस्ट
मुंबई
सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में जल्द ही एक नया ट्विस्ट आने वाला है। जोकि आपको हिला कर रख देगा। सीरियल की कहानी अब तक तिवारी, अंगूरी, अनीता और विभूति के इर्द गिर्द घूमती थी लेकिन अब इस सीरियल की कहानी में मेकर्स ने बड़ा ट्विस्ट लाने का फैसला किया है। सूत्रों की मानें तो सीरियल में आने वाले वक्त में तिवारी जी की दूसरी शादी हो जाएगी यानि कि अंगूरी की सौतन की एंट्री होगी।
यह सौतन कोई और नहीं बल्कि गुलफाम कली ही होंगी। इस बारे में गुलफाम कली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फाल्गुनी रजनी ने कहा - 'तीन साल से एक ही रोल कर रही थी लेकिन अब गुलफाम कली शादीशुदा हो जाएगी और उसके लुक में भी बदलाव आ जाएगा। नए सीक्वेंस की शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसमें मेरा नया लुक है। जब मैंने अपने लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो फैंस को लगा की सही में मैंने शादी कर ली है। गुलफाम कली की तिवारी जी से शादी हो जाएगी लिहाजा सीरियल की कहानी में बड़ा बदलाव आएगा। उम्मीद है कि भाबी जी घर पर हैं के सभी दर्शकों को यह पसंद आएगा।'
फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि अंगूरी अपनी सौतन से किस तरह से डील करेंगी। हालांकि कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शो में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने शो को छोड़ने का फैसला लिया है। यहां तक कि उन्होंने मेकर्स को पेपर्स भी सौंप दिए है और इस वक्त नोटिस पीरियड पर चल रही हैं। हालांकि इस बारे में सौम्या ने कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा।
bhavtarini.com@gmail.com 
