सोनिया गांधी से राहुल ने की मुलाकात, आगे की रणनीति पर चर्चा
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतगणना अभी जारी है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शानदार प्रदर्शन किया है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस को बढ़त मिल गई है और इन दोनों राज्यों में उसकी सरकार बनती दिख रही है।
इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आवास 10 जनपथ पर अपनी मां और यूपीए की चेयरपर्सन की सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। सोनिया राहुल को तीन राज्यों में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी और दोनों के बीच काफी देर तक आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। कांग्रेस के इस प्रदर्शन के बाद कई दल अब राहुल की रणनीति की प्रशंसा करने लग हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने 2019 में हमारा पीएम राहुल गांधी के नारे लगाने शुरू कर दिए।