भोपाल | राजधानी में दुर्गा उत्सव की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गईं हैं।

आगामी 29 सितंबर से दुर्गा उत्सव शुरू हो जाएगा। इस दौरान शहर के सैकड़ों स्थानों पर विभिन्न मंदिरों की तर्ज पर प्रतिकृति झांकियां तैयार हो रही हैं। दस दिनों तक शहर में माता के जयकारे पूरे शहर में गूंजेंगे। हिन्दू उत्सव सांस्कृति समिति, इंद्रपुरी व्यापारी महासंघ एवं रहवासीगण के तत्वधान में विगत 36 वर्षों से माँ भगवती की सेवा में अग्रसर है समिति अपने 37 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है जिसको लेकर तैयारियां काफी जोरों पर है| पिछले 2 वर्षों से ओम साहू की अध्यक्षता में वर्ष 2018 में राम मंदिर के दर्शन करने का भक्तों को सौभाग्य प्राप्त हुआ था जो कि अयोध्या में प्रस्तावित है इस वर्ष 12 ज्योतिर्लिंग, गणेश जी और अखंड भारत माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा |
समिति के अध्यक्ष ओम साहू ने बताया कि इस वर्ष 12 ज्योतिर्लिंग के प्रतिरूप में भव्य झांकी का निर्माण इंद्रपुरी सी सेक्टर में किया जा रहा है | उक्त झांकी पर करीब 15से 20 लाख रुपए खर्च होंगे। नवरात्र के दौरान माँ भगवती के दर्शन को पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति ने उचित व्यवस्था की है l नवरात्र के समय यहां सैंकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचते है l बंगाल के कारीगर झांकी को तैयार कर रहे हैं। झांकी निर्माण कार्य 22 अगस्त को भूमि पूजन के साथ शुरू हो गया था, लेकिन बारिश के कारण काम में दिक्कत होने से कार्य की गति धीमी हो गई थी। समित के कोषाध्यक्ष विनोद वाणी सचिव सोनू दुबे एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष किशोर किशोर प्रजापति नरेंद्र रावत, अनिल गुप्ता, मधुसूदन प्रजापति, दीपक सती, राकेश चौरसिया, छोटू पंडित, सतीश भैया, रोहित मेघानी व अन्य सभी सदस्य माता रानी की सेवा में समर्पित रहेंगे, आगामी नवरात्र के 9 दिनों में होने वाले समस्त कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार कर ली गई है |