20वां संत मार्टी इंटरनेशनल शतरंज - मित्रभा को हरा गादिर नें बनाई बढ़त

केटलन चैस सर्किट के तीसरे टूर्नामेंट 20वे संत मार्टी इंटरनेशनल शतरंज  में सातवे राउंड में  भारत के मित्रभा गुहा पहले टेबल पर टॉप सीड अजरबैजान के गादिर गसिमोव से मुक़ाबला संघर्षपूर्ण मुक़ाबला हार गए और इसके साथ ही गादिर अब 6 अंको के साथ एकल बढ़त पर आ गए है और उनके ठीक पीछे 5 खिलाड़ी 5.5 अंको पर खेल रहे है । क्वीन पान ओपनिंग में मित्रभा वजीर और हाथी के अंत के खेल में अक अतिरिक्त प्यादा गंवा बैठे और गादिर ने उन्हे  सम्हलने का कोई मौका नहीं दिया अब मित्रभा 5 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर सरक गए है । हालांकि इस हार के बाद भी मित्रभा को इंटरनेशनल मास्टर नार्म मिलने की प्रबल संभावना है अब नीलेश सहा फिलीपींस के जान मार्विन से ड्रॉ खेलकर 5 अंको पर है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में इनयान पी और सौरभ आनंद 4.5 अंक , अनुज श्रीवात्रि , सलोनी सापले ,दीपक कटियार , अनिरुद्ध देशपांडे , अभिषेक दास , आदित्य सामंत 4 अंको पर खेल रहे है । देखना होगा की अंतिम दो राउंड भारतीय खिलाड़ियों के लिए क्या खुशखबरी लाते है ।