221 लोगों की पाकिस्तान से होगी वतन वापसी

221 लोगों की पाकिस्तान से होगी वतन वापसी

इस्लामाबाद
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने यह घोषणा की है कि वह 221 लोग जिनमें 75 फंसे हुए भारतीय नागरिक हैं कि 23 नवम्बर को वतन वापसी में मदद करेगा। अपने ट्विटर पोस्ट में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने बताया कि 135 एनओआरआई (नो ऑब्जेक्शन टू रिटर्न टू इंडिया) वीजा धारक, 75 भारतीय नागरिक और 11 एनओआरआई वीजा धारकों की पत्नियों को स्वदेश वापस भेजा जाएगा।

पिछले महीने भारतीय उच्चायोग ने यह घोषणा की थी कि 19 अक्टूबर को कुल 133 भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान से स्वदेश भेजा जाएगा। इस मिशन में लोगों से यह निवेदन किया गया था कि वह निश्चित समय पर वाघा अटारी बॉर्डर पर पहुंचने के लिए जरूरी इंतजाम कर लें। इसी तरह सितम्बर में भारतीय उच्चायोग ने यह कहा था कि वह 363 एनओआरआई वीजा धारकों को और 37 भारतीयों को पाकिस्तान से स्वदेश भेजने के इंतजाम कर रहा है ।