मंडला से 4000 जनजाति कार्यकर्ता जनजाति गौरव दिवस में शामिल होने भोपाल रवाना
मंडला से 4000 जनजाति कार्यकर्ता जनजाति गौरव दिवस में शामिल होने भोपाल रवाना
पारंपरिक वेशभूषा पहन कर कार्यक्रम में होंगे शामिल
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व प्रभारी मंत्री बिसाहू लाल सिंह करेंगे जिले के कार्यकर्ताओं की अगवानी

मंडला - भोपाल में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस में शामिल होने मंडला जिले से 4000 जनजाति कार्यकर्ता भोपाल के लिए रवाना हुए। जिले से 120 बसों में कार्यकर्ता को भेजा गया है। सभी जनजाति कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि गण अपने पारंपरिक वेशभूषा एवं लोक संस्कृति लोक संगीतवाद्य यंत्रों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी, मंडला विधायक देव सिंह सैयाम कार्यकर्ताओं के साथ बस द्वारा जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम मैं हिस्सा लेने गए हैं। जिले के सभी मंडलों से जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भोपाल में आवास एवं भोपाल के निकट बाड़ी बरेली में सभी कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई है। इसमें कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व एवं कार्यक्रम से लौटते वक्त भोजन कर कर अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि भोपाल में केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा लोक नृत्य गाजे बजे के साथ पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। राज्यसभा सांसद श्रीमती संपत्तिया उइके, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, डॉ. शिवराज शाह, पंडित सिंह धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मरावी, भाजपा जिला महामंत्री नीरज मरकाम सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी ने हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर गोंडवाना साम्राज्य की अंतिम शासक रानी कमलापति के नाम से रेलवे स्टेशन का नामकरण किए जाने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में जनजातियों के गौरव बढ़ाने में प्रदेश व केंद्र की सरकार ने अभिनव पहल कर बहुत बड़ा सम्मान जनजाति समाज को प्रदान किया है। साथ ही केंद्र और राज्य की सरकार जनजातियों के विकास के लिए नित्य नए निर्णय लेकर जनजाति समाज के उत्थान के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
bhavtarini.com@gmail.com

