43 IAS अधिकारियों के तबादले, 5 IFS लौटाए गए मूल विभाग

43 IAS अधिकारियों के तबादले, 5 IFS लौटाए गए मूल विभाग

रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बड़ी प्रशानिक सर्जरी की है। रविवार देर रात नई सरकार ने बड़ा प्रशानसिक फेरबदल करते हुए 43 आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदल डाले हैं। वहीं तबादलों के आदेश देर रात ही जारी हो गए। 

छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल माना जा रहा है। पिछली सरकार में सत्ता के करीब रहे खास लॉबी के आईएएस कैडर की पोस्ट ​पर पिछले कईसाल से जमें 5 आईएफएस अधिकारियों को उनके मूल विभाग भी लौटा दिया गया है।