पुलिस लाइन में रहेगी कबड्डी - कबड्डी की गूंज
पुलिस लाइन में रहेगी कबड्डी - कबड्डी की गूंज
स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए तैयार है मंडला
मंडला - गुरुवार को 69वीं मध्य प्रदेश इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर मेंस स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ होगा। जिला कबड्डी संघ महिला के तत्वाधान में हो रही इस कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए मंडला पूरी तरह से तैयार है। पुलिस लाइन में कबड्डी का मैदान तैयार किया जा चुका है। जिला कबड्डी संघ मंडला के अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के नेतृत्व में सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। इस प्रतियोगिता में समूचे मध्यप्रदेश की कबड्डी टीम हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर मध्य प्रदेश की कबड्डी टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। बुधवार को पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने भी पुलिस लाइन पहुंचकर आयोजन स्थल का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता के सम्बन्ध में भीष्म द्विवेदी के साथ विस्तार से विचार विमर्श भी किया।
इंडियन कबड्डी टीम के सिलेक्टर व रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर गुलबहार खान ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पुलिस लाइन में कबड्डी का मैदान तैयार कर लिया गया है। इस प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को बेहतर कबड्डी मैदान उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वे अपने कबड्डी कौशल्य का भरपूर प्रदर्शन कर सकें। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने बताया कि 28 अप्रैल की सुबह तक प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीम मंडला पहुंच जाएंगे। शाम करीब 4:00 बजे स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम से प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीम अपनी यूनिफॉर्म में मार्च पास्ट करते हुए नगर भ्रमण करेंगी। इस दौरान विभिन्न खेल संगठन, सामाजिक संगठन व खेल प्रेमियों के द्वारा उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। यह मार्च पास्ट महात्मा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर अंबेडकर चौक, चिलमन चौक, बस स्टैंड, लालीपुर, बैग बैगी चौक, नेहरू स्मारक होते हुए पुलिस लाइन मैदान में प्रवेश करेगा। खिलाड़ियों के प्रवेश के साथ ही कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया हुई के करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडला विधायक देव सिंह सैयाम, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, नपा अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, पूर्व विधायक पूर्व विधायक डॉ. शिवराज शाह, पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे, प्रो. संजीव छोटेलाल उइकेसहित बड़ी संख्या में पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि, , वरिष्ठ खिलाडी व गणमान्य उपस्थित रहेंगे। भीष्म द्विवेदी ने नगर वासियों से अपील की है कि इस आयोजन को अपना आयोजन मानते हुए मार्च पास्ट के दौरान मेहमान खिलाडियों का स्वागत करें व पुलिस लाइन पहुंचकर भी उनका उत्साहवर्धन करें।
ये टीम है शामिल -
इस प्रतियोगिता में उज्जैन कारपोरेशन, जिला कबड्डी संघ उज्जैन, उज्जैन एकेडमी, जिला कबड्डी संघ ग्वालियर, जिला कबड्डी संघ दतिया, जिला कबड्डी संघ मुरैना, मुरैना कॉर्पोरेशन, इंदौर कॉर्पोरेशन ए , जिला कबड्डी संघ इंदौर, इंदौर एकेडमी, इंदौर कॉर्पोरेशन बी, जिला कबड्डी संघ भिंड, सिवनी एकेडमी, हरदा कॉर्पोरेशन, जिला कबड्डी संघ हरदा, नर्मदा एकेडमी, जिला कबड्डी संघ जबलपुर, जबलपुर एकेडमी , जबलपुर जावं, जबलपुर कॉर्पोरेशन, जिला कबड्डी संघ छिंदवाड़ा, जिला कबड्डी संघ बालाघाट, जिला कबड्डी संघ डिंडोरी, जिला कबड्डी संघ मण्डला, जिला कबडी संघ नरसिंहपुर, रीवा कॉर्पोरेशन, जिला कबड्डी संघ रीवा, जिला कबड्डी संघ सतना, सतना कॉपोरेशन, जिला कबड्डी संघ गुना, जिला कबड्डी संघ खरगोन, जिला कबड्डी संघ भोपाल, आर सी सी भोपाल, जिला कबड्डी संघ कटनी, जिला कबड्डी संघ सागर, सागर कॉर्पोरेशन, देवास कॉर्पोरेशन, रतलाम कॉर्पोरेशन, जिला कबडी संघ रतलाम, जिला कबड्डी संघ राजगड, जिला कबड्डी संघ सीधी, जिला कबड्डी संघ शहडोल, जिला कबड्डी संघ धार, जिला कबड्डी संघ अनूपपुर, जिला कबड्डी संघ मंदसौर, भिंड कॉर्पोरेशन, जिला कबड्डी संघ सिवनी, जिला कबड्डी संघ छतरपुर, जिला कबड्डी संघ सीहोर, मंदसौर कॉर्पोरेशन, भोपाल कॉर्पोरेशन, जिला कबडी संघ आगर मालवा, जिला कबड्डी संघ बैतूल, जिला कबड्डी संघ शाजापुर , जिला कबड्डी संघ सिंगरौली , नर्मदांचल एकेडमी होशंगाबाद, जिला कबड्डी संघ दमोह , जिला कबड्डी संघ टीकमगढ, जिला कबड्डी संघ बुराहनपुर, जिला कबड्डी संघ विदिशा शामिल है।
इस आयोजन को सफल बनाने में जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, उपाध्यक्ष डॉ. आकाश खत्री व नितिन ठाकुर, सचिव डी. एस. ठाकुर, कोषाध्यक्ष अवध कुमार पटेल, सुनील दुबे, अनिल सोनी, सत्यनारायण अग्रवाल, नीलेश बाजपाई, राजेश जैन, मनीष दुबे, संदीप सिंह, राजेश जोशी, अनुराग चौरसिया, अमृतपाल सिंह, आशीष झारिया, सोनल कछवाहा, प्रशान्त बासल, सुधीर कछवाहा, पंकज उसराठे सहित विभिन्न समितियों के संयोजक व सदस्य उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।