6GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला Asus ZenFone Max Pro M1 हुआ सस्ता

6GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला Asus ZenFone Max Pro M1 हुआ सस्ता

ताइवान की कंपनी Asus ने अपने ZenFone Max Pro M1 स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। कटौती के बाद इसके सभी वेरियंट 1,000 रुपये सस्ते मिलेंगे।

10,999 रुपये वाला इसका 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट अब 9,999 रुपये और 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट अब 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं बात की जाए, इसके 6GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की तो 1,000 रुपये की कटौती के बाद यह अब 13,999 रुपये में मिलेगा।

Asus ZenFone Max Pro M1: स्पेसिफिकेशन्स
आसुस के इस फोन में 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 509 जीपीयू है। फोन में 3 जीबी, 4 जीबी व 6 जीबी रैम विकल्प दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है।

बात की जाए कैमरे की तो इसमें एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल डेप्थ-सेंसिंग सेंसर है। 3 जीबी रैम/4 जीबी रैम वेरियंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। वहीं 6 जीबी रैम वेरियंट में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, साथ ही 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी है जो 10 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।