75 साल पहले चुराया था साइन बोर्ड; अब माफी मांगी, जुर्माना भी भरा

 टेक्सास
 अमरीका में चोरी करने और माफी मांफने मांगने का अनोखा मामला सामने आया है। यहां के एक 90 वर्षीय एक व्यक्ति ने करीब 75 साल बाद अपनी एक चोरी की लिखित में माफी मांगी है। उटाह प्रांत के मिडवेल के पीडब्ल्यूडी को उन्होंने 50 डॉलर (करीब 3500 रु.) का जुर्माना भी भेजा है।

डिपार्टमेंट को लिखे पत्र में शख्स को गलती स्वीकार करने वाला नागरिक बताया है। उन्होंने लिखा कि वे पैसे इसलिए भेज रहे हैं क्योंकि कई दशक पहले मैंने स्टॉप लिखा साइन बोर्ड चुराया था।  टेक्सास के नॉर्थ ह्यूस्टन में रहने वाले इस आदमी ने लिखा, "जब मैंने चोरी की, उस वक्त मैं किशोर था और कुछ सोचता नहीं था। उस वक्त के लिए मुझे मूर्ख कहना ज्यादा सही होगा। अब मैं पहले की गई सारी गलतियां सुधारना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि भगवान मुझे माफ कर दे।'

बुजुर्ग द्वारा भेजे गए 50 डॉलर और माफीनामे के बाद अफसर उनसे शुक्रिया कहना चाहते हैं लेकिन पत्र में शख्स ने अपना पता नहीं लिखा। मिडवेल के मेयर रॉबर्ट हेल साइन बोर्ड चुराने की घटना को करीब 75 साल पुराना बताते हैं। उनके मुताबिक, "उस शख्स ने 50 डॉलर से कहीं ज्यादा पैसा दे दिया है। 75 साल से वह एक बोझ को अपने कंधे पर उठाए हुए है। मैं उसका नाम नहीं जानता लेकिन चाहता हूं कि उसे माफी मिलने के बारे में पता लग जाए, ताकि वह शांति से जिंदगी बिता सके। उसने जो पैसे भेजे हैं, उससे शहर में एक और स्टॉप का साइन बोर्ड लगाया जाएगा।'