सिंधिया-शिवराज सहित प्रदेश के कई मंत्री संभालेंगे गुजरात में चुनावी कमान

सिंधिया-शिवराज सहित प्रदेश के कई मंत्री संभालेंगे गुजरात में चुनावी कमान

भोपाल। गुजरात चुनाव का भले ही अब तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा ने गुजरात चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुजरात चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा प्रदेश के 8 मंत्री चुनावी कमान संभालेंगे। ऐसे में गुजरात में मप्र सरकार की योजनाओं की गूंज सुनाई देगी। गौरतलब है कि देश में किसी भी राज्य में चुनाव हो वहां भाजपा मप्र की योजनाओं को गिनाती है। इसकी वजह यह है कि मप्र की कई योजनाएं आज विकास का पर्याय बनी हुई हैं।

इसे भी देखें

गुजरात में भाजपा का चुनावी दांव, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी गठित करने को मंजूरी

नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग तो गुजरात का दौरा कर भी चुके 
गुजरात चुनाव में मप्र के नेताओं की जिम्मेदारियां बढ़ा दी गई हैं, प्रदेश सरकार के आठ मंत्रियों को प्रचार के लिए गुजरात भेजा जाएगा। नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग तो गुजरात का दौरा कर भी चुके हैं। ये सभी 8 मंत्री गुजरात में मप्र सरकार की योजनाओं का गुजरात में प्रचार करेंगे, जबकि मंत्रियों को चुनाव प्रबंधन का काम भी सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है, ऐसे में पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है। इन मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गुजरात में प्रचार करने जा सकते हैं। हालांकि अभी तक उनका कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। लेकिन चुनाव का ऐलान होने के बाद जल्द ही जिम्मेदारियां तय हो सकती हैं।

इसे भी देखें

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को मिल रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

मप्र के दिग्गज नेता गुजरात में स्टार प्रचारक की भूमिका में 
गुजरात से मप्र के नेताओं के नजदीकी कनेक्शन के नाते ज्यादा मांग आ रही है। ऐसे में मप्र भाजपा के नेताओं को गुजरात चुनाव प्रबंधन संभालने के लिए भेजा जाएगा। ऐसे में गुजरात में मप्र के नेताओं की मांग को देखते हुए पार्टी ने शिवराज सरकार के 8 मंत्रियों को गुजरात भेजने का फैसला किया है, जबकि सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेता गुजरात में स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आएंगे। जिन मंत्रियों को गुजरात भेजा जा रहा है, उनमें नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, भूपेंद्र सिंह, मोहन यादव, राज्यवर्धन सिंह, जगदीश देवड़ा, इंदर सिंह परमार और अरविंद भदौरिया शामिल हैं।

इसे भी देखें

खाते में नहीं आई किसान सम्मान निधि तो करें ये काम

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट