रायपुर
रायपुर जिले के 82 हजार 851 किसानों को वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के बोनस के रूप में 114 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। रायपुर लोकसभा सांसद रमेश बैस के मुख्य आतिथ्य और कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में तीन जुलाई को रायपुर जिले के ग्राम मोहदा (तिल्दा) धान बोनस एवं आबादी पट्टा वितरण तिहार का आयोजन किया जाएगा।
इसमें कम्प्यूटरीकृत तरीके से जिले किसानों के खाते में बोनस की राशि वितरित की जाएगी। कार्यक्रम मोहदा के माध्यमिक शाला परिसर में सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में तिल्दा ब्लॉक के 11 गांवों के 1372 ग्रामीणों को आबादी पट्टा भी वितरण कर जिले में इसका शुभारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में हितग्राहियों को अनुदान राशि और सामग्री का वितरण किया जाएगा।
इन तहसीलों में होगा इतना वितरण
रायपुर जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित द्वारा वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर 38 लाख 23 हजार 972 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। इस खरीदी के लिए जिले के 82 हजार 851 किसानों को 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 114 करोड़ 71 लाख 92 हजार रुपए बोनस का वितरण किया जाएगा।
इसमें रायपुर तहसील में रायपुर में 10 हजार तीन किसानों को 13 करोड़ 89 लाख 3 हजार रुपए, अभनपुर तहसील में 22 हजार 560 किसानों को 29 करोड़ 64 लाख 2 हजार रुपए, आरंग तहसील के 33 हजार 227 किसानों को 47 करोड़ 4 लाख 45 हजार 45 रुपए और तिल्दा तहसील के 17 हजार 61 किसानों को 24 करोड़ 14 लाख 41 हजार रुपए बोनस प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में ये होंगे अतिथि
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष एवं धरसींवा विधायक देवजी भाई पटेल, बलौदाबाजार विधायक जनकराम वर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, रायपुर उत्तर विधायक श्रीचंद सुंदरानी, आरंग विधायक नवीन मारकण्डे, जिला पंचायत की अध्यक्ष शारदा देवी वर्मा, तिल्दा जनपद पंचायत की अध्यक्ष सुशीला वेदराम मनहरे एवं ग्राम पंचायत मोहदा की सरपंच रेखा प्रहलाद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।