विधानसभा सत्र के आखिरी दिन अनोखा नजारा, सत्ता पक्ष के विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने लगाए नारे.

विधानसभा सत्र के आखिरी दिन अनोखा नजारा, सत्ता पक्ष के विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने लगाए नारे.

भोपाल। वैसे तो लोकसभा या विधानसभा के सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन करती है और सरकार को घेरते हुए हमला बोलती है, लेकिन मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन अनोखा नजारा देखने को मिला। अंतिम दिन विपक्ष नहीं बल्कि सत्ता पक्ष ने गांधी प्रतिमा के सामने नारे लगाए। इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों के हाथों में पोस्टर भी दिखे। भारतीय जनता पार्टी के विधायक पोस्टर लेकर पहुंचे और कहा कि विकास किया है, विकास करेंगे। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो विकास किया है वो बता रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना भी साधा हैं। बीजेपी विधायकों के हाथों में प्रदेश सरकार के कामों का जिक्र था। इन पोस्टर में लिखा था- विकास भी विरासत भी, 'विकास एवं विरासत के 2 सालÓ, 'मोदी-मोहन का साथ, डबल इंजन से तेज विकास।Ó आपको बता दें कि एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के अलग-अलग दिन विपक्ष ने प्रदर्शन किया था। पहले दिन विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने 'सीरप कांडÓ को लेकर कांग्रेस विधायक सेना पटेल पूतना बनीं थीं और कहा था कि बच्चों की जान जा रही है, इसलिए पूतना बनकर प्रदर्शन करना पड़ा।

कालापीपल से बीजेपी विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कहा, मोहन यादव की सरकार ने 2 साल में वह कर दिया जो 10 साल में दिग्विजय सिंह और 18 महीने की सरकार में कमलनाथ नहीं कर पाए। हमने युवाओं, लाड़ली बहनों और किसानों की चिंता की है। अगले दो महीनें में उद्योग के क्षेत्र में 8 लाख करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन हो जाएंगे। मोहन सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है।