खेलों के माध्यम से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव: वन राज्यमंत्री संजय शर्मा

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने शनिवार को अलवर जिले के सोफिया पब्लिक स्कूल में आयोजित 69 वीं जिलास्तरीय विधालयी बास्केटबाॅल व हैंडबाॅल क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की।
कार्यक्रम में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने संबोधन देते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें, खेल व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास करता है। हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अलवर जिले ने खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की पहल पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में 7 करोड रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि जिले के हाॅकी खिलाड़ियों की मांग पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने खेल दिवस के अवसर पर प्रताप आॅडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में हमें 10 करोड़ की लागत के हाॅकी एस्ट्रोट्रफ मैदान की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए सीएसआर के माध्यम से बास्केटबाॅल व हैंडबाॅल के मैदानों के सुदृढीकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों से प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक स्तर पर ‘एक पेड़ मां के नाम‘ लगाने की अपील की।
कार्यक्रम में मुरारी लाल भारद्वाज, मुकेश गौड, अशोक पाठक, श्रीमती अंजना शर्मा, पं.जले सिंह, भगवान शर्मा, नवीन शर्मा, गोपी शर्मा, मोहित, हेमंत, संदीप, हरीश अरोड़ा, कृष्ण गुप्ता सहित प्रबुद्ध नागरिक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।