विपक्ष खत्म करने पर आमादा भाजपा, अन्य दलों के 80 हजार नेता-कार्यकर्ता हुए भाजपाई

विपक्ष खत्म करने पर आमादा भाजपा, अन्य दलों के 80 हजार नेता-कार्यकर्ता हुए भाजपाई

नई दिल्ली, जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है, विपक्ष लगातार खत्म होता जा रहा है और बीजेपी लगातार मजबूत हो रही है। पीएम मोदी के सामने विपक्ष दल कमजोर पर कमजोर हो रहे हैं। जानकारी मिली है कि हाल ही में विपक्षी दलों के 80 हजार से अधिक कार्यकर्ता और नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। और इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद से कांग्रेस समेत तमाम दलों के दिग्गज नेता बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। 

पंजाब में भी कई नेता भाजपा में शामिल

इसके कुछ उदाहरण तो एक-दो दिन में ही सामने आए हैं। पंजाब की राजनीतिक मिट्टी बीजेपी के मुफीद कतई नहीं है। यहां से भी कांग्रेस के दिग्गज नेता और लंबे समय से कांग्रेस की टिकट पर जीतते आ रहे कई सांसद बीजेपी के पाले में आ गए हैं। इनमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से सांसद परनीत कौर, पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर (पूर्व) विधानसभा सीट से आप के विधायक शीतल अंगूरल शामिल हैं। पंजाब ही नहीं देश में शायद ही ऐसा कोई राज्य हो जहां से विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी के दामन ना थामा हो। हरियाणा में कुरुक्षेत्र से दो बार सांसद रहे कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री नवीन जिंदल पूरे दल-बल के साथ केसरिया खेमे में आ गए और बीजेपी ने उन्हें कुरुक्षेत्र से टिकट भी दिया है। हरियाणा में ही रनिया से निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला ने भी बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया।

कर्नाटक से जनार्दन रेड्डी की पार्टी कल्याण राज्य प्रगति पक्ष का भी बीजेपी में विलय 

24 मार्च को पूर्व वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वरप्रसाद राव वेल्लापल्ली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। कर्नाटक से जनार्दन रेड्डी बीजेपी में तो शामिल हुए ही, साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (केआरपीपी) का भी बीजेपी में विलय कर दिया। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर नगर निगम की कांग्रेसी महापौर सफीरा साहू समेत आठ कांग्रेसी पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बस्तर लोकसभा से कुल 2300 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वॉइन की है।

इन्होंने ली बीजेपी की सदस्यता

बीजेपी में शामिल होने वाले बड़े नेताओं की बात करें तो इनमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, बसपा सांसद रितेश पांडेय, बीएसपी सांसद संगीता आजाद, लालचंद कटारिया, अर्जुन सिंह, किरण कुमार रेड्डी, ज्योति मिर्धा, अर्जुन मोढवाडिया आदि शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में लगभग 10 हजार कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल 

विपक्षी दलों में सबसे ज्यादा टूटन मध्य प्रदेश में देखने को मिली है। एमपी में लगभग 10 हजार कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस से इस पलायन में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला और विधानसभा स्तर के नेता शामिल हैं। बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा की मानें तो इस साल जनवरी से लेकर अबतक करीब 8,000 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, जगतप्रकाश अन्नू (जबलपुर मेयर), शंशाक शेखर सिंह, राकेश कटारे (विदिशा जिलाध्यक्ष), गजेंद्र सिंह राजूखेडी (पूर्व सांसद), संजय शुक्ला (पूर्व विधायक), विशाल पटेल (पूर्व विधायक), अर्जुन पलिया (पूर्व विधायक), दिनेश अहिरवार (पूर्व विधायक), कमलापत आर्य (पूर्व विधायक) सहित तमाम नामचीन नेता शामिल हैं। विदिशा से पूर्व कांग्रेसी विधायक शशांक भार्गव तो हाल ही में बीजेपी में आए हैं। बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वीडी शर्मा का दावा है कि लगभग 50,000 कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

हिमाचल में सरकार पर संकट

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 विधायकों ने तो बीजेपी के पाले में आकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस से बगाबत करके आए सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंतर दत्त, चेतन्य शर्मा और देविंदर भुट्टो को बीजेपी की सदस्यता दिलावाई थी।

बीजेपी ने बनाई  ज्वाइनिंग कमेटी, विनोद तावडे संयोजक 

बीजेपी ने दूसरे दलों से नेताओं और कार्यकर्ताओं को तोड़कर पार्टी में शामिल करने के लिए एक ज्वाइनिंग कमेटी बनाई है। इस कमेटी के संयोजक के तौर पर विनोद तावडे को जिम्मेदारी दी गई। उन्हें पश्चिम भारत की भी जिम्मेदारी दी गई। रविशंकर प्रसाद को पूर्वी भारत, राजीव चंद्रशेखर को दक्षिणी भारत, अनुराग सिंह ठाकुर को उत्तर भारत और भूपेंद्र यादव को मध्य भारत की जिम्मेदारी दी गई है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट