सावधान...हाथ-पैरों में होती है झनझनाहट तो हो सकता है खतरा, जानिए कैसे दूर होगी समस्या
भोपाल, हाथ और पैरों में झनझनाहट के कई कारण हो सकते हैं जैसे विटामिन की कमी, डायबिटीज और शरीर में कॉलेस्ट्रोल का बढ़ना। लेकिन, आमतौर पर इस झनझनाहट का मुख्य कारण शरीर में विटामिन बी और विटामिन ई की कमी हो सकती है। इस कमी के कारण ही ऐसा महसूस होता है जैसे शरीर पर खासकर हाथ-पैरों पर चीटियां चढ़ रही हैं। इस स्थिति में ना हाथ हिलाए जाते हैं और ना ही पैर, साथ ही दर्द उठता है सो अलग। यहां जानिए इस दिक्कत को किस तरह दूर किया जा सकता है।
चीन और पाकिस्तान रावलपिंडी की सीक्रेट लैब में तैयार कर रहे हैं कोरोना से भी खतरनाक वायरस
डाइट में कुछ बदलाव करने के साथ ही जरूरी एहतियात
इस झनझनाहट को दूर करने के लिए डाइट में कुछ बदलाव करने के साथ ही जरूरी एहतियात बरते जा सकते हैं। निम्न वे टिप्स हैं जो हाथ-पैरों की सनसेशन को दूर करने में मददगार हैं।
इसे भी देखें
अब फेसबुक से जाने वाली है 11000 लोगों की नौकरी, अब जुकरबर्ग का चौंकाने वाला निर्णय
मीट जैसे लीवर विटामिन बी का अच्छा स्त्रोत है। शाकाहारी लोगों के लिए स्प्राउट्स और वेजीटेबल ऑयल अच्छे ऑप्शन हैं। सूरजमुखी का तेल और राजमा भी विटामिन बी की कमी पूरे करने के लिए खाए जा सकते हैं। विटामिन ई की कमी पूरे करने के लिए खानपान में एवोकाडो को शामिल किया जा सकता है। सूखे मेवों में भी अच्छी मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। खासकर बादाम विटामिन ई से भरपूर होता है। इस झनझनाहट को दूर करने के लिए हाथ या पैरों से किसी भी तरह का प्रेशर हटाएं। हाथ-पैर मोड़कर बैठने पर झनझनाहट हो तो उन्हें सीधा करें। यहां-वहां चलने की कोशिश करें। हाथों में जब चींटी चढ़ने जैसा लगे तो मुट्ठी बंद करें और फिर खोलें। ऐसा कुछ देर करके देखें, आराम महसूस होगा।
इसे भी देखें
15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान
पैरों की झनझनाहट में पंजों को आगे-पीछे करें। अगर ऑक्सीजन की कमी से झनझनाहट हो रही होगी तो इस मूवमेंट से ठीक हो जाएगी। सिर को दाएं-बाएं घुमाने पर हाथों में हो रही झनझनाहट से राहत मिल सकती है। झनझनाहट होने के कुछ देर भीतर ही नहाना हो तो गर्म पानी की बजाय ठंडे पानी से नहाएं। गर्माहट दर्द बढ़ाने वाली साबित हो सकती है। जूतों को चेक करें कि कहीं जूते टाइट होने की वजह से रक्त प्रवाह अवरुद्ध होकर झनझनाहट तो नहीं हो रही।
इसे भी देखें
भारत लाया जाएगा भगोडा हीरा कारोबारी नीरव मोदी, प्रत्यर्पण का रास्ता साफ!
- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2, टेलीग्राम, टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट