भोजशाला सर्वे: खुदाई में निकला कमल के फूल जैसी आकृति का सफेद रंग का पत्थर

धार, जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में शनिवार को 58वें दिन का र्से किया गया। सर्वे कार्य के बीच प्रतिदिन यहां चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन सर्वे के अंतिम चरण में खुदाई के दौरान एक सफेद पत्थर नुमा अवशेष मिला है, जिसपर कमल के फूल की आकृति दिखाई दे रही है।
हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने शनिवार शाम को सर्वे कार्य के बाद भोजशाला परिसर से बाहर निकलने पर मीडिया से चर्चा के दौरान दावा किया कि इसमें एक सफेद पत्थर का अवशेष मिला है। जिसपर कमल के फूल की आकृति दिख रही है। बता दें कि सर्वे के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने गर्भगृह के साथ ही बाहरी परिसर में मिट्टी हटाने का काम किया। उन्होंने बताया कि उत्तर दिशा में कुछ और अवशेष भी मिले हैं।
शनिवार को खेत में दूसरे ब्लाक में खुदाई
बता दें कि शनिवार को एक बार फिर खेत में दूसरे ब्लाक में खुदाई शुरु की गई है। पहले भी इस खेत में खुदाई शुरू हुई थी, लेकिन बंद कर दी गई थी।
यज्ञ कुंड के पास भी किया गया सर्वे, मशीने को लाने की तैयारी
गत दिवस भोजशाला भीतरी हिस्से में खुदार्ड के दौरान तीन दीवारनुमा आकृति मिली थी। इसमें 15 से 16 फीट तक खुदार्ड हो चुकी है। अब वहां अधिक गहराई तक खुदाई संभव नहीं। बड़े आकार के पत्थर बाधा बन गए हैं। ऐसे में दूसरे छोर से खोदार्ड शुरु की गई है। वैज्ञानिक सर्वे के लिए टीम ने मशीनों को लाने की तैयारी शुरु की है। करीब 15 दिन पूर्व भी खेत में खुदार्ड का काम शुरू हुआ था, जो बाद में बंद कर दिया गया था। शनिवार को खेत में दूसरे ब्लाक में खुदाई की गई शनिवार को एएसआई के 19 सदस्यों की टीम के साथ 35 मजदूर सर्वे कार्य के लिए परिसर में गए थे। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भोजशाला में यज्ञ कुंड के पास भी सर्वे किया गया।
ब्रशिंग और क्लीनिंग भी की गई
हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि क्षनिवार को भोजशाला में ब्रशिंग, क्लीनिंग के साथ ही फोटोग्राफी का काम भी किया गया। बता दें कि आज भी भोजशाला के पिछले क्षेत्र में खेत की तरफ खुदाई कार्य शुरु किया जा रहा है।