अयोध्या के भक्तमाल मंदिर में सीएम योगी सीता-राम को को पहनाएंगे सोने का मुकुट

अयोध्या के भक्तमाल मंदिर में सीएम योगी सीता-राम को को पहनाएंगे सोने का मुकुट

अयोध्या। अयोध्या में सीता-राम की मूर्तियों पर सोने का मुकुट पहनाया जाएगा। राम मंदिर नहीं, बल्कि एक दूसरे मंदिर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी  24 नवंबर को मुकुट पहनाएंगे। भक्त माल मंदिर के गर्भ गृह में सीता-राम पर मुकुट स्थापित किए जाएंगे। मुकुट बनाने में एक किलो सोना लगा है। उधर, अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है। यहां 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

राम मंदिर के 70 खंबों पर मूर्तिकारी का काम जारी 

मंदिर के 70 खंबों पर मूर्तिकारी का काम जारी है। मंदिर के निर्माण के लिए खास ईंट भी बनाई गई हैं। इतना ही नहीं, मंदिर में पूजा करने के लिए करीब 3000 पुजारियों का आवेदन आए। जिनमें से सिर्फ 20 चुने गए। खास ट्रेनिंग के बाद ये पुजारी राम मंदिर में पूजा कर सकेंगे। मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में कई वीआईपी शामिल होंगे। इनके स्वागत के लिए पूरे अयोध्या शहर को सजाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट