मण्डला में प्रतिबंधित हुए चाट - फुल्की के ठेले...

मण्डला में प्रतिबंधित हुए चाट - फुल्की के ठेले...
मण्डला में प्रतिबंधित हुए चाट - फुल्की के ठेले...

मण्डला में प्रतिबंधित हुए चाट - फुल्की के ठेले...

जांच पूरी होने तक प्रतिबंधित रहेगा चाट - फुलकी का विक्रय

फुल्की खाने से 100 से अधिक लोगों के बीमार होने के बाद जिला प्रशासन ने लगाया प्रतिबन्ध

मंडला - फुल्की  (पानी पुरी) खाने के बाद 100 से अधिक लोगों के बीमार होने से प्रशासन जिले में चाट -  फुल्की के विक्रय पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। दरअसल मंडला के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में फुलकी खाकर बीमार हुए हुए लोग बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय में भर्ती है।  फुल्की खाने से बड़ी तदाद में बीमार होने की बाद फुलकी विक्रेताओं के विरुद्ध कोतवाली  टिकरिया थाने में धारा 269, 272 IPC के तहत एफआईआर दर्ज कर दी। उस दुकान को भी सील कर दिया गया है जिस दुकान से नाइट्रिक एसिड के पाउच खरीदे गए थे। 

जानकारी के मुताबिक मंडला नगर के राधाकृष्णन वार्ड एवं नारायणगंज विकासखंड के चिरईडोंगरी ग्राम में दूषित फुल्की खाने से उल्टी दस्त होना प्रारंभ हुआ। सभी मरीजों को तत्काल चिकित्सालयों में भर्ती कराते हुए उपचार प्रारंभ किया गया। जिला चिकित्सालय में 84 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईडोंगरी में 31 मरीज भर्ती हुए हैं। उपचार के उपरांत सभी सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईडोंगरी से 3 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। फुलकी खाकर बीमार हुए लोगों का हाल जानने जिला चिकित्सालय पहुंची कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मरीजों से बात कर चिकित्सकों को प्रॉपर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि भर्ती सभी मरीजों पर लगातार नजर रखें। विशेषज्ञ चिकित्सक लगातार वार्डों का भ्रमण करें। रात्रि में भी अतिरिक्त चिकित्सक तैनात रखें। कलेक्टर ने कहा कि पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही मरीज को डिस्चार्ज करें। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने स्टाफ तथा दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने मंडला में फुलकी के विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाने पर विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सभी फुलकी स्टाल्स से रैंडम सैंपलिंग तो कर ही रहे है, जरुरत पड़ने पर हम फुलकी के विक्रय पर प्रतिबन्ध भी लगा सकते है। कलेक्टर के निर्देश के बाद अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मीणा मसराम ने मण्डला में चाट - फुल्की के ठेले प्रतिबंधित कर दिया। 

फुल्की खाकर बीमार हुए एक बच्चे के पिता अशोक बैरागी ने बताया कि हमारे घर के बच्चों के  फुल्की खाई। इसके बाद उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई। जिन बच्चों ने नहीं खाया वह ठीक है, जो बच्चे खाए हैं वे उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए हैं। जिस फुल्की वाले से फुलकी खाई है वह कई सालों से आ रहा है, कभी कुछ नहीं हुआ, उस दिन पता नहीं क्या था कि मोहल्ले के सभी लोग जिन्होंने भी  फुल्की खाई वह सब उल्टी-दस्त के शिकार हो गए।

बीमारों का हाल जानने जिला चिकित्सालय पहुंची कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बताया कि मंडला में पिछले 2 दिनों से कुछ क्षेत्रों में फुल्की खाने के बाद लोग बीमार हुए हैं। खासकर उन्हें उल्टी दस्त कमजोरी और बुखार की शिकायत सामने आ रही है। इसमें नारायणगंज में 31 बच्चे ग्रसित हुए हैं और जिला अस्पताल में 84 लोग यहां भर्ती हुए हैं, उसमें दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल है। 57 बच्चे भी इसमें शामिल हैं। महिलाएं भी यहां पर नजर आ रही हैं, जिन्होंने फुलकी का सेवन किया है। यह मामला सामने आया तो हमने इन्वेस्टिगेशन शुरू की और जानकारी प्राप्त हुई है कि 7 - 8 ऐसे परिवार हैं जो एक ही जगह पर रहते हैं। ये लोग जालौन उरई उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। ये लोग पिछले करीब 15 - 20 सालों से मंडला में रहकर ये लोग पूरे जिले में भ्रमण कर फुल्की, आईस्क्रीम आदि के मौसमी व्यवसाय करते हैं। राजस्व, पुलिस और फूड सेफ्टी की टीम ने इन्वेस्टीगेशन पर लगी हुई थी, हमें वहां पर साइट्रिक एसिड के कुछ लिफाफे प्राप्त हुए हैं। नारायणगंज क्षेत्र के चिरईडोंगरी में और मंडला नगर के विभिन्न वार्ड में विक्रय कर रहे थे। पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई है और हम उसमें  कठोर प्रावधानों का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि हम बच्चे महिला और विशेषकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का गंभीर मामला है। हम रेंडम सेंपलिंग करा रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम आगामी आदेश तक चाट -  फुल्की को प्रतिबंधित करेंगे। स्ट्रीट फ़ूड के सर्टिफिकेशन पर भी हम मंथन कर रहे हैं।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट