ग्रामीणजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रदेश सचिव संजय सिंह परिहार
ग्रामीणजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय सिंह परिहार
ग्राम पंचायत भवरदा में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग
मण्डला - जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर तथा जिला मण्डला के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवरदा जिला मण्डला के ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में कांग्रेस सचिव संजय सिंह परिहार को जानकारी प्राप्त हुई। संजय सिंह परिहार के नेतृत्व में कांग्रेसजन एवं ग्रामीणों के द्वारा जिला कलेक्टर मण्डला को ज्ञापन सौंपा गया । जिला मण्डला में व्याप्त समस्याएं एवं ग्राम पंचायत भवरदा के ग्रामीणों की समस्याएं इस प्रकार हैं - मण्डला शहर में नर्मदा जी के महाराजपुर पुल के गड्डे, बिछुआ मलारा सड़क निर्माण, मटियारी में स्टॉप डेम कम रपटा निर्माण आदि समस्याएं तथा ग्राम पंचायत भवरदा में लगभग 5 एकड़ में खेल मैदान एवं ग्राम पंचायत द्वारा नर्सरी प्लाट बनाया गया है जिसमें सन् 2013-14 में ग्राम पंचायत द्वारा रोजगार गारंटी मद से उपयुक्त राशि का व्यय किया गया है। जिसका लोकार्पण तात्कालिक पंचायत मंत्री श्री देवसिंह सैयाम जी के कर कमलों से ग्रामवासी के उपस्थिति सम्पन्न कराया गया है। इसी प्रकार नर्सरी में भी ग्राम पंचायत द्वारा राशि खर्च की गई है। किंतु अभी-अभी कुछ वर्षों से ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों की मिली भगत से ग्राम के कुछ दबंग व्यक्तियों के द्वारा पटवारी रिकार्ड में हेरा-फेरी करते हुए अतिक्रमण कर गांव के भोले-भाले लोगों से मोटी रकम ले कर प्लाट बना कर बेचा गया हैं। जिसकी किसी प्रकार की लिखा पढ़ी भी नहीं की गई है, इस समस्या को लेकर ग्रामजन कई बार ग्राम पंचायत में आवेदन निवेदन किये परंतु कोई परिणाम नहीं निकला अभी-अभी फागूलाल यादव जो कि डूब क्षेत्र से विस्थापित परिवार है। ग्राम के द्वारा आवास के लिए आबादी भूमि भी आवंटित कर दी गई हैं। परंतु दबंगों के एवं ग्राम पंचायत के साठ-गाठ से खेल मैदान में पृथक से मकान बन रहा है। इसी प्रकार और भी लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खेल मैदान का बंदरबॉट कर लिया गया हैं इस समस्या को लेकर जनसुनवाई में ग्रामीणजनों के द्वारा आवेदन किया गया परंतु अभी तक किसी प्रकार की जांच पड़ताल नहीं की गई है। ग्राम पंचायत भवरदा भ्रष्टाचार से डूबा हुआ हैं, यदि पंचायत के अभिलेखें का जांच कराया जाए तो बहुत से मामले उजागर होंगे परन्तु ग्राम के भोले-भाले लोगों को हीला-हवाली करते हुए मामला को टाल दिया जाता है। इन सब समस्याओं को लेकर कांग्रेसजन एवं ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय म.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव संजय सिंह परिहार, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेन्द्र सिंह राजपूत, पार्षद दीपेश बाजपेयी, ब्लाक अध्यक्ष बेनीश्याम राय, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, मण्डलम अध्यक्ष पंचम लाल नेटी, पार्षद राजा मरावी, सुरेन्द्र साहू, मुरारी मरावी तथा ग्राम पंचायत भवरदा से अनुराग बाजपेयी, गोपाल भांवरे, सुरेन्द्र, कृष्ण कुमार, सुधीर नंदा, शारदा प्रसार, सुखचैन लाल आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।