कांग्रेसियों ने फूंका केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का पुतला, कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने दिया आवेदन
कांग्रेसियों ने फूंका केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का पुतला, कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने दिया आवेदन
कांग्रेस के विरुद्ध अपशब्द को लेकर उग्र हुई कांग्रेस, मंत्री के बंगले का घेराव कर किया प्रदर्शन
मण्डला - लोकसभा मण्डला के सांसद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के कांग्रेस पार्टी को लेकर दिए गए बयान से कांग्रेस उग्र हो गई है और सड़कों में उतरकर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को जिला मुख्यालय के नेहरू स्मारक चौक में सैकड़ो की संख्या में एकत्रित कांग्रेस जनों ने केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के मुर्दाबाद के नारे लगाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मंत्री का पुतला भी जलाया गया। पुतला दहन के दौरान कांग्रेस जनों और पुलिस के बीच गहमागहमी भी हुई लेकिन कांग्रेस की उग्रता के आगे पुलिस का बल भी कम पड़ गया। पुतला दहन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री के बंगले भी पहुंचे जहां बंगले का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की गई, कांग्रेस जन केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अड़े रहे। इसी के चलते जिला अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, शहर अध्यक्ष अभिनव चौरसिया, युवा अध्यक्ष आशीष जैन के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस जन थाना कोतवाली मण्डला भी पहुंचे जहां केंद्रीय मंत्री कुलस्ते द्वारा की कांग्रेस को दी गई गाली व निवास विधायक के विरुद्ध कहे गए अपशब्द को लेकर एक शिकायती पत्र पुलिस को दिया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
इस दौरान एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े रहे कांग्रेस जनों को साक्ष्यों के आधार पर विवेचना उपरांत कार्यवाही का भरोसा पुलिस द्वारा दिया गया इसके बाद ही कांग्रेस का यह उग्र विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, शहर कांग्रेस पदाधिकारी व युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, एससी कांग्रेस, आइटी सेल कांग्रेस सहित कांग्रेस के समस्त विभाग प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।